अंतरराष्ट्रीय

-माइया डेविस
हमास ने एक नया वीडिया जारी किया है, जिसमें दो इसराइली बंधक नज़र आ रहे हैं. हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को इसराइल पर किए हमले के दौरान इन्हें बंधक बनाया था.
वीडियो में दावा किया गया है कि गाइ गिलबोआ-दलाल अगस्त के आख़िर में ग़ज़ा सिटी में हैं.
साथ ही वह वीडियो में यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वह और आठ अन्य लोग यहां बंदी बनाए गए हैं और इसराइल की ज़मीनी कार्रवाई के बावजूद यहीं रहेंगे.
वीडियो में एक और बंधक अलोन ओहेल भी दिखाई दे रहे हैं.
इससे पहले हमास ने जो इसराइली बंधकों का वीडियो शेयर किया था, दुनिया भर के नेताओं और पीड़ित परिवारों ने 'प्रोपेगेंडा' बताते हुए उसकी निंदा की थी.
इसराइल के धुर दक्षिणपंथी माने जाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतेमार बेन-ग्वेर ने कहा कि ग़ज़ा पर पूरी तरह क़ब्ज़ा करना ही एकमात्र रास्ता है, जिससे 'बंधकों को सुरक्षित वापस लाया जा सके'. (bbc.com/hindi)