अंतरराष्ट्रीय

टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क को एक ऐसा वेतन पैकेज मिलने वाला है जिसकी क़ीमत 1 ट्रिलियन डॉलर से ज़्यादा होगी. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं.
इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के बोर्ड की ओर से दिए गए प्रस्ताव के मुताबिक़, उन्हें यह पैकेज तभी मिलेगा जब वह आने वाले दस सालों में कंपनी के लिए कुछ बेहद महत्वाकांक्षी लक्ष्य पूरे कर पाएंगे.
इस पैकेज को पाने के लिए मस्क को टेस्ला की वैल्यू आठ गुना बढ़ानी होगी, 10 लाख आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस रोबोट बेचने होंगे, 1.2 करोड़ टेस्ला कारों की बिक्री करनी होगी और कई अन्य मुश्किल लक्ष्य हासिल करने होंगे.
इस दौरान मस्क को न तो सैलरी मिलेगी और न ही बोनस. इसके बजाय उन्हें शेयर दिए जाएंगे, जिनकी क़ीमत सभी लक्ष्य पूरे करने पर 1 ट्रिलियन डॉलर तक होगी.
कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों से अपील की है कि वे इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट करें.
टेस्ला की चेयर रॉबिन डेनहोल्म ने कहा, "आज जो बढ़त असंभव लगती है, उसे नए विचारों, बेहतर तकनीक और बड़ी नवाचार क्षमता से हासिल किया जा सकता है." (bbc.com/hindi)