अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने किसे 'ख़त्म' करने की बात कही?
05-Sep-2025 9:13 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
-इयोन वेल्स
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर अमेरिका विदेशी अपराध गिरोहों को 'ख़त्म' कर देगा और इसके लिए दूसरे देशों की मदद भी ली जा सकती है.
इक्वाडोर की यात्रा के दौरान रुबियो ने कहा, "अब वे (दूसरे देश) हमें इन लोगों को ढूंढने और ख़त्म करने में मदद करेंगे, अगर ऐसा करना ज़रूरी हुआ."
उन्होंने यह भी एलान किया कि अमेरिका इक्वाडोर के दो बड़े आपराधिक गिरोह, लॉस लोबोस और लॉस चोनेरोस को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करेगा.
यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ दिन पहले अमेरिकी सुरक्षा बलों ने कैरिबियन सागर में एक नाव पर हमला किया था.
व्हाइट हाउस का कहना है कि इस हमले में 11 ड्रग तस्कर मारे गए, हालांकि उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे