अंतरराष्ट्रीय

पुर्तगाल: लिस्बन में पटरी से उतरी ट्रेन, कम से कम 15 लोगों की मौत
04-Sep-2025 8:41 AM
पुर्तगाल: लिस्बन में पटरी से उतरी ट्रेन, कम से कम 15 लोगों की मौत

पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन की मशहूर ग्लोरिया फ्युनिक्युलर ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी पुर्तगाल की इमरजेंसी सर्विसेज़ ने दी है.

यह हादसा बुधवार शाम क़रीब छह बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ. पुर्तगाल की इमरजेंसी मेडिकल सर्विस अथॉरिटी ने बताया कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर है और बाकी 13 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. इनमें एक बच्चा भी शामिल है.

पहले बताया गया था कि कई लोग घटना स्थल पर फंसे हुए थे. लेकिन अधिकारियों ने बताया कि अब सभी को बाहर निकाल लिया गया है.

पुर्तगाल के राष्ट्रपति मर्सेलो रेबेलो डी सूज़ा ने हादसे के पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. लिस्बन के मेयर कार्लोस मोएदस ने कहा कि यह राजधानी के लिए "एक दुखद पल" है.

इमरजेंसी सर्विसेज़ ने कहा कि मारे गए लोगों में विदेशी भी शामिल हैं, हालांकि वे किस देश के नागरिक हैं अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट