अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ‘वॉइस ऑफ अमेरिका’ में बड़ी संख्या में समाप्त कर रहे हैं नौकरी
31-Aug-2025 10:16 AM
ट्रंप ‘वॉइस ऑफ अमेरिका’ में बड़ी संख्या में समाप्त कर रहे हैं नौकरी

वाशिंगटन, 30 अगस्त। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि ‘वॉइस ऑफ अमेरिका’ और अन्य सरकारी वित्त पोषित अंतरराष्ट्रीय प्रसारकों की देखरेख करने वाली एजेंसी 500 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरियां खत्म कर रही है।

‘अमेरिकी एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया’ की कार्यवाहक सीईओ कैरी लेक ने शुक्रवार देर रात नौकरियों में कटौती के नवीनतम दौर की घोषणा की।

इससे एक दिन पहले एक संघीय न्यायाधीश ने उन्हें माइकल अब्रामोविट्ज को ‘वॉइस ऑफ अमेरिका’ के निदेशक पद से हटाने से रोक दिया था।

अमेरिकी जिला न्यायाधीश रॉयस लैम्बर्थ ने अलग से फैसला सुनाया था कि रिपब्लिकन प्रशासन यह दिखाने में विफल रहा है कि वह ‘वॉइस ऑफ अमेरिका’ के संचालन को बहाल करने के उनके आदेशों का पालन कैसे कर रहा है। (एपी)


अन्य पोस्ट