अंतरराष्ट्रीय

रूस का यूक्रेन पर 'भारी हमला', जवाब में कीएव ने तेल रिफ़ाइनरियों को बनाया निशाना
31-Aug-2025 8:54 AM
रूस का यूक्रेन पर 'भारी हमला', जवाब में कीएव ने तेल रिफ़ाइनरियों को बनाया निशाना

रूस ने दक्षिण और मध्य यूक्रेन पर शुक्रवार रात "भारी" हमला किया. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, कीएव की जवाबी कार्रवाई में रूस की कई तेल रिफ़ाइनरियों को निशाना बनाया गया.

ज़ापोरिज़िया में एक महिला की मौत हुई है और 28 लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं.

राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने 500 से अधिक ड्रोन और 45 मिसाइलें दागीं, जिनसे देश के 14 इलाक़े प्रभावित हुए.

हमले के बाद रूस के रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि "हमले के सभी लक्ष्य पूरे कर लिए गए हैं" और "तय जगहों पर हमला किया गया है."

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति बहाल करने की कोशिशें तेज़ हैं. इससे कुछ दिन पहले ही यूक्रेन पर युद्ध का दूसरा सबसे बड़ा हवाई हमला हुआ था, जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हुई थी.

यूक्रेन की राजधानी कीएव के पास रेलवे ढांचे को नुक़सान पहुंचा है, लेकिन ताज़ा हमलों का सबसे ज़्यादा असर देश के मध्य और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों पर पड़ा है.

इस बीच, यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने रातों-रात रूस के दो इलाक़ों में तेल रिफ़ाइनरियों को निशाना बनाया. दोनों रिफ़ाइनरियों को पहले भी निशाना बनाया जा चुका है.

रूसी अधिकारियों ने स्वीकार किया कि उनकी रिफ़ाइनरी पर ड्रोन हमला हुआ है. उन्होंने बताया कि एक प्रोसेस यूनिट को नुक़सान पहुंचा और इलाक़े में आग लगी, लेकिन किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने रात भर में यूक्रेन के 20 ड्रोन मार गिराए, जिनमें से 18 क्राइमिया के ऊपर थे. क्राइमिया को रूस ने 2014 में यूक्रेन से अपने साथ मिला लिया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट