अंतरराष्ट्रीय

हूती विद्रोहियों का दावा, इसराइल के हमले में पीएम अल-रहावी की मौत
31-Aug-2025 8:50 AM
हूती विद्रोहियों का दावा, इसराइल के हमले में पीएम अल-रहावी की मौत

यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि इसराइल के एक हमले में उनके प्रधानमंत्री अहमद ग़ालिब अल-रहावी की मौत हो गई है.

हूती विद्रोहियों का कहना है कि ग़ज़ा युद्ध शुरू होने के बाद यह उनका सबसे बड़ा नुकसान है, क्योंकि इस दौरान किसी वरिष्ठ अधिकारी की मौत का यह पहला मामला है.

इस दावे की स्वतंत्र स्रोतों से पुष्टि नहीं हुई है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने हूती विद्रोहियों की समाचार एजेंसी के हवाले से बताया है कि शनिवार को समूह के सुप्रीम पॉलिटिकल काउंसिल के प्रमुख महदी अल-मशात ने यह घोषणा की.

गुरुवार को राजधानी सना में हुए इस हमले के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कहा गया है कि इसमें कई अन्य लोग घायल हुए हैं.

एएफ़पी के अनुसार, अल-रहावी को आख़िरी बार बुधवार को सना में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में देखा गया था.

हूती विद्रोहियों की ओर से जारी बयान में कहा गया, "हम योद्धा अहमद ग़ालिब नासिर अल-रहावी की मृत्यु की घोषणा करते हैं. अपने कई सहयोगियों के साथ उनकी मौत हो गई है. उन्हें इसराइल ने निशाना बनाया था."

बयान में यह भी कहा गया कि हमले में घायल कई सहयोगियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इससे पहले इसराइल ने कहा था कि उसने सना में ईरान समर्थित हूती समूह के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़, रक्षा मंत्री और अन्य अधिकारियों को निशाना बनाया है और परिणामों की जांच की जा रही है.

हालांकि महदी मशात के बयान से यह साफ़ नहीं हो पाया कि मारे गए लोगों में हूती विद्रोहियों के रक्षा मंत्री शामिल थे या नहीं.

अहमद अल-रहावी क़रीब एक साल पहले प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन सरकार की बागडोर उनके उप-प्रधानमंत्री मोहम्मद मुफ़्ताह के हाथों में थी. शनिवार को मुफ़्ताह को प्रधानमंत्री का कार्यभार सौंपा गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट