अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को दी जाने वाली अतिरिक्त सुरक्षा हटाई
30-Aug-2025 9:20 AM
ट्रंप ने पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को दी जाने वाली अतिरिक्त सुरक्षा हटाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए सीक्रेट सर्विस प्रोटेक्शन को रद्द कर दिया है.

क़ानून के अनुसार, पूर्व उपराष्ट्रपतियों को पद छोड़ने के बाद छह महीने तक सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा मिलती है.

बाइडन ने अपने कार्यकाल के अंत में इस अवधि को एक साल तक बढ़ाने का आदेश दिया था. लेकिन ट्रंप ने एक मेमो जारी कर इसे रद्द कर दिया, जिसके मुताबिक़ यह अतिरिक्त सुरक्षा 1 सितंबर 2025 से समाप्त हो जाएगी.

यह फैसला ऐसे समय आया है जब हैरिस अपनी किताब "107 डेज़" के प्रचार अभियान के लिए देशभर में दौरा करेंगी.

हैरिस की सीक्रेट सर्विस सुरक्षा हटने का मतलब है कि अब उनके साथ नियुक्त एजेंट, जो उन्हें और लॉस एंजिलिस स्थित उनकी संपत्ति की सुरक्षा करते थे, नहीं रहेंगे.

इसके साथ ही संभावित ख़तरों की पहचान और रोकथाम के लिए की जाने वाली ख़ुफ़िया निगरानी भी नहीं होगी.

पिछले राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस, ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में मैदान में थीं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट