अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना ने बताया- ग़ज़ा से एक और बंधक का शव मिला
30-Aug-2025 8:28 AM
इसराइली सेना ने बताया- ग़ज़ा से एक और बंधक का शव मिला

इसराइल की सेना ने बताया है कि ग़ज़ा पट्टी में एक ऑपरेशन के दौरान इसराइली बंधक इलान वाइस का शव बरामद किया गया है.

56 साल के इलान वाइस 7 अक्तूबर 2023 को दक्षिणी इसराइल पर हमास के किए हमले में मारे गए थे.

इसराइली सेना ने कहा कि एक अन्य बंधक के अवशेष भी मिले हैं, लेकिन उनकी पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.

इसराइल पर हमास के हमले में 1,200 लोगों की मौत हुई थी और 251 लोगों को बंधक बनाकर ग़ज़ा ले जाया गया था.

इसके बाद इसराइल ने ग़ज़ा में बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया, जिसमें कई लोग मारे गए.

ग़ज़ा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, इसराइली हमले में अब तक 63 हज़ार से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट