अंतरराष्ट्रीय

रूसी हमले का ज़िक्र कर अमेरिकी सांसद ने पूछा- भारत को अब कैसा लग रहा है
29-Aug-2025 9:34 AM
रूसी हमले का ज़िक्र कर अमेरिकी सांसद ने पूछा- भारत को अब कैसा लग रहा है

यूक्रेन में रूसी हमले के बाद अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम ने भारत का ज़िक्र कर पूछा है कि अब कैसा महसूस हो रहा है?

लिंडसे ग्राहम ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "भारत, चीन, ब्राज़ील और अन्य देश जो रूस से सस्ता तेल खरीदकर पुतिन की युद्ध मशीन को ताक़त दे रहे हैं: अब कैसा महसूस हो रहा है?"

"आपकी ख़रीदारी की वजह से निर्दोष लोगों की जान जा रही है. इनमें बच्चे भी शामिल हैं."

लिंडसे ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें यूक्रेन में रूस के हमले में बच्चों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत की बात कही गई है.

लिंडसे का कहना है कि 'भारत पुतिन को सपोर्ट करने की‌ क़ीमत चुका रहा है. बाक़ी देशों की बारी भी जल्द आएगी.' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट