अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की गवर्नर लिसा कुक ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर किया मुकदमा
29-Aug-2025 9:26 AM
अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की गवर्नर लिसा कुक ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर किया मुकदमा

अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की गवर्नर लिसा कुक ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मुकदमा किया है.

यह मामला ट्रंप द्वारा उन्हें पद से हटाने की कोशिश को लेकर है और इससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को लेकर क़ानूनी लड़ाई खड़ी हो गई है.

कुक ने अदालत से अपील की है कि ट्रंप ने उनकी बर्खास्तगी का जो आदेश दिया है उसे 'ग़ैरक़ानूनी और अमान्य' घोषित किया जाए. उन्होंने फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल और बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स को भी प्रतिवादी बनाया है.

ट्रंप का कहना है कि कुक ने मॉर्टगेज को लेकर झूठे बयान दिए थे, ये मानने के उनके पास 'पर्याप्त कारण' हैं. उन्होंने संवैधानिक अधिकारों का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें हटाने का उनके पास अधिकार है.

यह पहला मौक़ा है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने फ़ेडरल रिजर्व के किसी गवर्नर को हटाने की कोशिश की है.

लिसा कुक, जेरोम पॉवेल और बोर्ड के ज़्यादातर अन्य सदस्यों ने जुलाई के अंत में हुई फ़ेडरल रिज़र्व की पिछली बैठक में अमेरिकी ब्याज दरों को बरकरार रखने के पक्ष में वोट दिया था.

ट्रंप केंद्रीय बैंक पर ब्याज दरों में कटौती का लगातार दबाव बना रहे हैं और एक टकराव जैसी स्थिति बनी हुई है. (bbc.com/hindi)

लिसा कुक को 2022 में ट्रंप के पूर्ववर्ती डेमोक्रेट राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नियुक्त किया था. वह इस पद पर काम करने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला हैं.


अन्य पोस्ट