अंतरराष्ट्रीय

ह्यूमन राइट्स वॉच ने लेबनान सरकार से लीबिया के दिवंगत शासक मुअम्मर गद्दाफ़ी के बेटे की कैद ख़त्म करने की अपील की है.
संगठन का कहना है कि हनीबल गद्दाफ़ी को पिछले दस साल से ग़लत तरीक़े से जेल में रखा गया है.
उन्हें 2015 में गिरफ़्तार किया गया था. उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने एक लेबनानी धर्मगुरु के लापता होने की जानकारी छिपाई थी.
2011 में पिता मुअम्मर गद्दाफ़ी के शासन के पतन के बाद से वह पड़ोसी देश सीरिया में रह रहे थे.
आरोप है कि उन्हें एक नकली इंटरव्यू के बहाने लेबनान बुलाया गया और फिर गिरफ़्तार कर लिया गया.
फ़रवरी 2011 में बेनग़ाज़ी शहर में एक मानवाधिकार कार्यकर्ता की मौत के बाद लीबिया में विद्रोह शुरू हुआ और 20 अक्तूबर 2011 को मुअम्मर गद्दाफ़ी की मौत के साथ उनके शासन का अंत हुआ था.
इसके साथ ही गद्दाफ़ी के 42 वर्ष का शासन भी समाप्त हो गया. (bbc.com/hindi)