अंतरराष्ट्रीय
मालदीव ने शार्क के शिकार को लेकर दशकों पुराना फ़ैसला बदला, कुछ लोग कर रहे विरोध
28-Aug-2025 8:48 AM

@PRESIDENCYMV
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मालदीव ने शार्क मछली पकड़ने पर दशकों पुराना प्रतिबंध हटाने का एलान किया है.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने कहा कि यह क़दम द्वीपों के लिए आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत बनेगा.
हिंद महासागर में स्थित हज़ार से अधिक द्वीपों वाला यह देश छुट्टियां मनाने वालों और गोताखोरों के बीच बेहद लोकप्रिय है.
सोशल मीडिया पर इसकी ख़ासी आलोचना हो रही है. एक यूज़र मईद ज़हीर ने एक्स पर लिखा, "मालदीव में शार्क मछली पकड़ने की अनुमति देना एक पारिस्थितिक गलती है. शार्क की वृद्धि धीमी होती है, वे देर से मैच्योर होती हैं और बहुत कम प्रजनन करती है, जिससे वे बेहद संवेदनशील प्रजाति बन जाती हैं."
ज़हीर ने कहा कि 'प्रतिबंध' हटाने से उनकी आबादी ख़त्म हो सकती है और संरक्षण में किए गए वर्षों के प्रयास बेकार हो सकते हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे