अंतरराष्ट्रीय

ओपनएआई पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप, मां-बाप पहुंचे कोर्ट
28-Aug-2025 8:47 AM
ओपनएआई पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप, मां-बाप पहुंचे कोर्ट

कैलिफ़ोर्निया के एक दंपति ने अपने किशोर बेटे की मौत के लिए ओपनएआई पर उकसाने का मुकदमा किया है.

उनका आरोप है कि कंपनी के चैटबोट चैटजीपीटी ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया.

मैट और मारिया रेन के 16 वर्षीय बेटे एडम रेन की अप्रैल में मौत हो गई थी. यह ओपनएआई के ख़िलाफ़ ‘रॉन्गफ़ुल डेथ’ का पहला मामला है.

परिवार ने अदालत में चैट लॉग भी शामिल किए हैं, जिनमें एडम रेन ने चैटजीपीटी से सुसाइड के अपने विचार साझा किया था.

उनका कहना है कि चैटबोट ने उसके "सबसे हानिकारक और आत्मघाती विचारों" को सही ठहराया और उसे बढ़ावा दिया.

ओपनएआई ने बीबीसी से कहा है कि इस मामले की कंपनी समीक्षा कर रही है.

यदि आपको आत्महत्या के विचार आ रहे हैं या आपकी जानकारी में किसी और के साथ ऐसा होता है, तो आप भारत में आसरा वेबसाइट या वैश्विक स्तर पर बीफ्रेंडर्स वर्ल्डवाइड के ज़रिए सहयोग ले सकते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट