अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान ने आसिम मुनीर को बताया 'सत्ता का भूखा', 'तानाशाही' चलाने का लगाया आरोप
28-Aug-2025 8:41 AM
इमरान ख़ान ने आसिम मुनीर को बताया 'सत्ता का भूखा', 'तानाशाही' चलाने का लगाया आरोप

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बुधवार को पाकिस्तानी सेना के प्रमुख फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

उन्होंने कहा कि मुनीर 'सत्ता के भूखे' हैं और देश में 'सबसे बुरी तरह की तानाशाही' चला रहे हैं.

इमरान ख़ान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, "आर्मी चीफ़ आसिम मुनीर सत्ता के भूखे हैं, इसी वजह से उन्होंने पाकिस्तान में सबसे ख़राब तानाशाही लागू कर दी है. मुनीर को न नैतिकता समझ आती है और न इस्लाम."

उन्होंने कहा, "आसिम मुनीर को मुझसे (9 मई 2023 के दंगों के लिए) माफ़ी मांगनी चाहिए . वही थे जिन्होंने 9 मई की घटनाओं की साज़िश रची और सीसीटीवी फुटेज चोरी की."

इमरान ख़ान अगस्त 2023 से जेल में हैं और कई मामलों का सामना कर रहे हैं.

ख़ान ने कहा, "देश में कोई हाइब्रिड सिस्टम नहीं है. जो मौजूद है, वह आसिम मुनीर की तानाशाही है. इसी वजह से ट्रंप ने शहबाज़ शरीफ़ की बजाय आसिम मुनीर को बुलाया."

इमरान ख़ान ने यह भी आरोप लगाया कि उनके रिश्तेदारों, जिनमें दो भतीजे भी शामिल हैं, को राजनीति से कोई संबंध न होने के बावजूद अगवा कर लिया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट