अंतरराष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने बताया, किम जोंग-उन की निगरानी में हुए नए मिसाइल टेस्ट
24-Aug-2025 8:43 AM
उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने बताया, किम जोंग-उन की निगरानी में हुए नए मिसाइल टेस्ट

जैक बर्जेस
उत्तर कोरिया ने शनिवार को दो नई वायु रक्षा मिसाइलों का परीक्षण किया.

सरकारी मीडिया के अनुसार, यह परीक्षण देश के नेता किम जोंग-उन की निगरानी में किया गया.

कोरियाई सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (केसीएनए) ने बिना तकनीकी विवरण साझा किए कहा कि इन हथियारों में ‘बेहतरीन युद्ध क्षमता’ है और इनमें ‘विशेष तकनीक’ का उपयोग किया गया है.

एजेंसी ने दावा किया कि परीक्षण ने यह साबित किया कि दोनों मिसाइलें ड्रोन और क्रूज़ मिसाइलों सहित विभिन्न हवाई लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम हैं.

यह मिसाइल परीक्षण ऐसे समय हुआ जब दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को सीमा पार करने वाले उत्तर कोरियाई सैनिकों पर चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाई थीं.

योनहाप एजेंसी के अनुसार, लगभग 30 उत्तर कोरियाई सैनिक असैन्यीकृत क्षेत्र (डीएमज़ेड) को कुछ देर के लिए पार कर गए थे.

संयुक्त राष्ट्र कमान ने इस घटना की पुष्टि की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट