अंतरराष्ट्रीय
ओपनएआई के संस्थापक सैम ऑल्टमैन ने शुक्रवार को बताया कि कंपनी इस साल के अंत तक भारत में अपना पहला दफ़्तर खोलेगी.
ऑल्टमैन ने एक्स पोस्ट में कहा, "हम इस साल के अंत तक भारत में अपना पहला कार्यालय खोलने जा रहे हैं. मैं अगले महीने वहां जाने के लिए उत्सुक हूं. भारत में एआई को अपनाना अद्भुत रहा है."
उन्होंने कहा, "पिछले साल चैटजीपीटी उपयोगकर्ताओं की संख्या चार गुना बढ़ी है और हम भारत में और अधिक निवेश करने को लेकर उत्साहित हैं."
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, ओपनएआई ने भारत में अपनी कंपनी का पंजीकरण पूरा कर लिया है और स्थानीय टीम की भर्ती शुरू कर दी है.
यह कार्यालय भारतीय उपयोगकर्ताओं की ज़रूरतों के अनुसार, एआई उत्पादों और सेवाओं को स्थानीयकरण के साथ विकसित करने में मदद करेगा.
भारत ओपनएआई का दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार है और यहां उपयोगकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है.
इसी क्रम में कंपनी ने इस सप्ताह चैटजीपीटी की सबसे सस्ती मासिक योजना 399 रुपये में लॉन्च की है. (bbc.com/hindi)


