अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटिश एयरवेज़ के विमान के टॉयलेट में नशे की हालत में मिले फ्लाइट अटेंडेंट
23-Aug-2025 9:33 AM
ब्रिटिश एयरवेज़ के विमान के टॉयलेट में नशे की हालत में मिले फ्लाइट अटेंडेंट

-फ़ियोना निमोनी

अदालत में एक मामले की सुनवाई के दौरान ये बताया गया कि ब्रिटिश एयरवेज़ के एक फ्लाइट अटेंडेंट विमान के टॉयलेट में नशे की हालत में निर्वस्त्र पाए गए.

41 साल के हेडन पेंटेकोस्ट कैलिफ़ोर्निया से लंदन जा रही फ्लाइट में काम कर रहे थे, तभी वह बेचैन होने लगे और उन्हें "बड़बड़ाते" हुए देखा गया.

बाद में हुए ब्लड टेस्ट में पेंटेकोस्ट के शरीर में मेथामफेटामाइन और अम्फ़ेटामाइन के निशान मिले. ये दोनों नशीले पदार्थ हैं.

पेंटेकोस्ट को नौकरी से बर्ख़ास्त कर दिया गया है. उन्होंने अक्सब्रिज मजिस्ट्रेट कोर्ट में यह स्वीकार किया कि उन्होंने नशे की हालत में विमान में काम किया.

अदालत को बताया गया कि पेंटेकोस्ट उड़ान से पहले होने वाली सुरक्षा जांच में मदद नहीं कर पाए, जिसके बाद उनके मैनेजर ने उन्हें ड्यूटी से हटा दिया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट