अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका की पूर्व राजनयिक निकी हेली ने भारत, चीन और ट्रंप पर क्या कहा?
22-Aug-2025 9:41 AM
अमेरिका की पूर्व राजनयिक निकी हेली ने भारत, चीन और ट्रंप पर क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निकी हेली ने कहा है कि चीन से अमेरिकी सप्लाई चेन को शिफ्ट करने मेंं भारत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

निकी हेली ने 20 अगस्त को चीन को रोकने, भारत और अमेरिका के रिश्तों को दोबारा से मजबूत करने पर न्यूज़वीक में एक लेख लिखा है.

उन्होंने कहा है, "जहां ट्रंप मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को अमेरिका वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं भारत अकेला ऐसा देश है जो चीन की तरह बड़े पैमाने पर उन उत्पादों के बनाने की क्षमता रखता है, जिनका उत्पादन तत्काल अमेरिका में संभव नहीं है."

इससे पहले, निकी हेली ने कहा था कि अमेरिका को भारत जैसे मज़बूत सहयोगी के साथ रिश्ते ख़राब नहीं करने चाहिए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट