अंतरराष्ट्रीय

कोलंबिया में कार बम हमला, पांच की मौत और 36 घायल
22-Aug-2025 8:49 AM
कोलंबिया में कार बम हमला, पांच की मौत और 36 घायल

-लियोनार्डो रोचा और यांग तियान

कोलंबिया के शहर कैली में कार बम विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक़, यह हमला मार्को फ़िदेल सुआरेज़ मिलिट्री एविएशन स्कूल को निशाना बनाकर किया गया था.

विस्फोट से आसपास की कई इमारतों को भी नुक़सान पहुंचा है.

कैली के मेयर एलेजांद्रो एडर ने हमले की निंदा की और ज़िम्मेदार लोगों के बारे में जानकारी देने पर 40 करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की है.

उन्होंने सुरक्षा को देखते हुए कई इमारतों और स्कूलों को ख़ाली कराने का आदेश दिया और शहर में बड़े ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है.

इससे पहले गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी शहर मेडेलिन के पास एक ग्रामीण इलाक़े में पुलिस हेलिकॉप्टर पर हुए हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट