अंतरराष्ट्रीय
रूस ने पश्चिमी यूक्रेन में मिसाइलों और ड्रोन से दोबारा हमले किए हैं.
यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि रातभर रूस ने पश्चिमी यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए हैं. यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक हाल के हफ्तों में ये यूक्रेन पर रूस की सबसे भारी बमबारी है.
ज़ापोरीज्जिया, द्निप्रोपेट्रोव्स्क और लविव में रूसी हमले की ख़बरें सामने आई हैं. इन हमलों में एक व्यक्ति की मौत होने और एक अन्य व्यक्ति के घायल होने का समाचार है.
यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब माना जा रहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शांति को लेकर जल्द बातचीत कर सकते हैं. ज़ेलेंस्की चाहते हैं कि वार्ता लिए यूरोप में किसी तटस्थ जगह पर हो. उन्होंने कहा कि वार्ता स्विट्ज़रलैंड या ऑस्ट्रिया में हो सकती है यहां तक कि ये तुर्की के इस्तांबुल में भी आयोजित हो सकती है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने कहा है कि इन हमलों से यह स्पष्ट हो गया है कि इस युद्ध को खत्म करने के लिए कूटनीतिक बातचीत और मजबूत वायु सुरक्षा प्रणाली क्यों अहम हैं. (bbc.com/hindi)


