अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन की सुरक्षा के लिए होने वाले खर्च का बड़ा हिस्सा यूरोपीय देशों को उठाना होगा: अमेरिका
21-Aug-2025 10:59 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर होने वाले खर्च का बड़ा हिस्सा यूरोपीय देशों को उठाना होगा.
वेंस ने याद दिलाया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इसके लिए यूरोपीय देशों को आगे आना होगा.
बुधवार को नेटो के सैन्य कमांडरों ने वॉशिंगटन में बैठकें कीं. इनमें रूस के साथ किसी शांति समझौते की स्थिति में यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने पर चर्चा हुई.
यूक्रेन के वरिष्ठ अधिकारी आंद्रे यरमाक ने कहा कि वे इस पर भी काम कर रहे हैं कि अगर रूस युद्ध को लंबा खींचने की कोशिश करे तो उसका जवाब किस तरह दिया जाएगा.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ हुई बैठक में ट्रंप ने कहा था कि युद्ध ख़त्म करने वाले किसी भी समझौते में यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी देने में मदद की जाएगी.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


