अंतरराष्ट्रीय

नॉर्वे की राजकुमारी के बेटे पर बलात्कार और दुर्व्यवहार के आरोप
21-Aug-2025 9:57 AM
नॉर्वे की राजकुमारी के बेटे पर बलात्कार और दुर्व्यवहार के आरोप

-सेहर आसफ़

नॉर्वे की राजकुमारी के बेटे मारियस बोर्ग होइबी (28) पर बलात्कार के चार मामलों सहित कुल 32 अपराधों के मामले दर्ज किए गए हैं.

यह जानकारी अभियोजन पक्ष ने दी है.

होइबी पर उनकी एक पूर्व साथी के साथ दुर्व्यवहार और एक अन्य पूर्व साथी के साथ कई क़ानूनों के उल्लंघन का आरोप भी लगाया गया है.

मारियस बोर्ग होइबी का जन्म क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के विवाह से पहले अफ़ेयर से हुआ था. इसके बाद राजकुमारी ने प्रिंस हाकोन से शादी की थी.

होइबी ने अपने ख़िलाफ़ सबसे गंभीर आरोपों से इनकार किया है.

उनके वकील पेटर सेकुलिक ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि वह कोशिश करेंगे कि उनके मुवक्किल को न्यूनतम सज़ा मिले.

अगर गंभीर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो होइबी को 10 साल तक की सज़ा हो सकती है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट