अंतरराष्ट्रीय
दुनिया भर में मशहूर अमेरिकी जज फ्रैंक कैप्रियो का निधन
21-Aug-2025 8:39 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुनिया भर में मशहूर अमेरिकी जज फ्रैंक कैप्रियो का निधन हो गया है. वे 88 साल के थे.
फ्रैंक कैप्रियो को कोर्ट में उनके हंसी-मज़ाक और हल्के-फुल्के लहज़े में सुनवाई करने के लिए जाना जाता था.
उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर बताया गया, "पैनक्रियाटिक कैंसर यानी अग्नाशय के कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद जज फ्रैंक कैप्रियो का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया."
जज कैप्रियो लंबे समय तक चलने वाले एक रियलिटी टीवी शो में नज़र आए थे. ये शो रोड आइलैंड की एक म्युनिसिपल कोर्ट पर आधारित था.
इस रियलिटी टीवी शो में जज कैप्रियो को उनके अंदाज़ और उनकी सहानुभूति के साथ किए जाने वाले फ़ैसलों के लिए काफी सराहा गया. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


