अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप बोले, 'यूक्रेन में अमेरिकी सैनिक नहीं भेजे जाएंगे'
20-Aug-2025 9:42 AM
डोनाल्ड ट्रंप बोले, 'यूक्रेन में अमेरिकी सैनिक नहीं भेजे जाएंगे'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ़ कहा है कि यूक्रेन में अमेरिका अपने सैनिक नहीं भेजेगा.

ये जवाब डोनाल्ड ट्रंप ने तब दिया जब उनसे पूछा गया कि क्या सुरक्षा गारंटी के तहत अमेरिका यूक्रेन में सैनिक भेजेगा?

इसी के साथ फॉक्स न्यूज़ पर लाइव बातचीत में राष्ट्रपति ट्रंप से जब पूछा गया कि व्लादिमीर पुतिन और वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ संभावित बैठक को लेकर क्या अपडेट है.

ट्रंप ने बताया कि उन्होंने कल पुतिन को फ़ोन किया था और उम्मीद है कि रूसी राष्ट्रपति का व्यवहार अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा, "अगर ऐसा नहीं हुआ तो स्थिति कठिन होगी."

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को लेकर ट्रंप ने कहा, "मुझे उम्मीद है ज़ेलेंस्की वही करेंगे जो उन्हें करना चाहिए, लेकिन उन्हें बातचीत में लचीलापन दिखाना होगा."

ट्रंप ने यह भी कहा, "मैं नहीं कहूंगा कि ज़ेलेंस्की और पुतिन कभी सबसे अच्छे दोस्त बन सकते हैं, लेकिन फ़ैसले उन्हें ही लेने होंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट