अंतरराष्ट्रीय

अब यूक्रेन को लेकर पुतिन और ट्रंप के बीच क्या हुई बातचीत
20-Aug-2025 9:39 AM
अब यूक्रेन को लेकर पुतिन और ट्रंप के बीच क्या हुई बातचीत

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच अगले दौर की बातचीत किसी "निष्पक्ष जगह" पर होनी चाहिए और इसके लिए उन्होंने जिनेवा का सुझाव दिया है.

इसी बीच क्रेमलिन के सलाहकार यूरी उशाकोव ने बताया कि व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच "सीधी बातचीत जारी रखने" पर चर्चा की है, हालांकि किसी ख़ास जगह का ज़िक्र नहीं किया गया.

उशाकोव ने कहा, "यह चर्चा में आया कि रूस और यूक्रेन की ओर से सीधे हो रही वार्ता में शामिल प्रतिनिधियों का स्तर बढ़ाने की संभावना पर विचार करना होगा."

उन्होंने आगे बताया कि सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात के बाद पुतिन और ट्रंप के बीच 40 मिनट तक बातचीत हुई. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट