अंतरराष्ट्रीय
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ओवल ऑफिस में चल रही वार्ता समाप्त हो गई है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की सहित यूरोप के अन्य नेताओं के साथ हुई वार्ता को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने जानकारी दी है.
उन्होंने लिखा है, "व्हाइट हाउस में विशिष्ट अतिथियों के साथ मेरी बैठक बहुत अच्छी रही. इस बैठक में यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी की चर्चा हुई, यह गारंटी अमेरिका की अगुवाई में यूरोपीय देशों के माध्यम से दी जाएगी."
उन्होंने ट्रूथ सोशल पर बैठक की जानकारी देते हुए लिखा है, "रूस और यूक्रेन के लिए शांति की संभावना को लेकर सभी बहुत खुश हैं. मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन कर उनके और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच अगली बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी है."
ट्रंप ने बताया, "इस बैठक के बाद हम एक त्रिपक्षीय बैठक करेंगे, इसमें रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति और मैं शामिल रहूंगा. करीब चार साल से चल रहे इस युद्ध को समाप्त करने के लिए यह एक अच्छा और शुरुआती कदम था."
ट्रंप ने लिखा है कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ रूस और यूक्रेन के साथ समन्वय कर रहे हैं.
इस बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की सहित फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, फ़िनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर स्टब, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर, जर्मनी के चांसलर फ़्रेडरिक मर्ज़, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नेटो के महासचिव मार्क रुट शामिल हुए थे. (bbc.com/hindi)


