अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने वाले संस्थान नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) के चेयरमैन लेफ़्टिनेंट जनरल इनाम हैदर ने बताया कि मौजूदा मानसून सीज़न में अब तक 670 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 80 से 90 लोग अब भी लापता हैं.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "मानसून के दौरान अलग-अलग घटनाओं में अब तक लगभग 670 लोग मारे गए हैं जबकि एक हज़ार से अधिक लोग घायल हुए हैं."
लेफ्टिनेंट जनरल इनाम हैदर ने बताया, "80 से 90 लोग अब भी लापता हैं. अगर इनका जल्द पता नहीं चला तो इन्हें भी मृतकों की लिस्ट में शामिल करना पड़ेगा."
एनडीएमए प्रमुख के अनुसार मानसून की बारिश का सिलसिला 23 अगस्त तक जारी रहेगा और इस दौरान हालात और बिगड़ सकते हैं. उन्होंने चेतावनी दी, "क्लाउड बर्स्ट जैसी घटनाएं और हो सकती हैं."
उन्होंने यह भी बताया कि 23 अगस्त से महीने के अंत तक और सितंबर के पहले दस दिनों में मानसून के दो और चरण आने की संभावना है. उन्होंने कहा, "दस सितंबर के बाद हालात धीरे-धीरे सुधरने लगेंगे और सितंबर के अंत तक सामान्य हो जाएंगे." (bbc.com/hindi)


