अंतरराष्ट्रीय

'यूक्रेन को क्राइमिया वापस नहीं मिलेगा'-ज़ेलेंस्की के साथ बैठक से पहले बोले ट्रंप
18-Aug-2025 9:26 AM
'यूक्रेन को क्राइमिया वापस नहीं मिलेगा'-ज़ेलेंस्की के साथ बैठक से पहले बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ व्हाइट हाउस में होने वाली बैठक से पहले रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर अपना रुख साफ़ कर दिया है.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की अगर चाहें तो रूस के साथ युद्ध को लगभग तुरंत समाप्त कर सकते हैं, या फिर वह लड़ाई जारी रख सकते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "याद कीजिए इसकी शुरुआत कैसे हुई थी. ओबामा की ओर से दिया गया क्राइमिया वापस नहीं मिलेगा (12 साल पहले, बिना एक भी गोली चलाए!), और यूक्रेन नेटो में शामिल नहीं होगा. कुछ चीज़ें कभी नहीं बदलतीं."

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की सोमवार को बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में ज़ेलेंस्की के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर और कई यूरोपीय नेता भी शामिल होंगे.

ट्रंप-ज़ेलेंस्की की बैठक में शामिल होने वाले नेता

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी

जर्मनी के चांसलर फ़्रेडरिक मर्ज़

फ़िनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर स्टब

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

नेटो के महासचिव मार्क रुट

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट