अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के पंजाब में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी; एक व्यक्ति की मौत, कई यात्री घायल
17-Aug-2025 10:14 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लाहौर, 17 अगस्त। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को एक ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य यात्री घायल हो गए। मीडिया में आई खबर से यह जानकारी मिली।
‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना प्रांत के लोधरान रेलवे स्टेशन के पास हुई। घटना के समय ट्रेन पेशावर से कराची जा रही थी।
कम से कम 19 घायल यात्रियों को क्षतिग्रस्त डिब्बों से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई।
रिपोर्ट में लोधरान की उपायुक्त डॉ. लुबना नजीर के हवाले से बताया गया है कि दो अन्य यात्रियों की हालत गंभीर है।
उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना का सही कारण अभी ज्ञात नहीं है।’’
उन्होंने बताया कि इस रेलवे लाइन पर रेल सेवाएं सामान्य रूप से बहाल हो गई हैं। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


