अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने पुतिन को दिया मे​लानिया का लेटर, अधिकारियों ने बताया पत्र में क्या है
17-Aug-2025 9:02 AM
ट्रंप ने पुतिन को दिया मे​लानिया का लेटर, अधिकारियों ने बताया पत्र में क्या है

-जोएल गंटर

डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप का एक लेटर सौंपा है.

ये जानकारी व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दी है.

इस लेटर में यूक्रेन और रूस में बच्चों की मुश्किलों का मुद्दा उठाया गया है.

स्लोवेनिया में जन्मी मेलानिया अलास्का की यात्रा पर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ नहीं गई थीं. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अपने लेटर में उन्होंने युद्ध के दौरान बच्चों के अपहरण का उल्लेख किया है.

यूक्रेन सरकार का अनुमान है कि फ़रवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से कम से कम 19,500 यूक्रेनी बच्चों को डिपोर्ट किया गया है. यूक्रेन के अनुसार इन बच्चों को रूस या फिर रूस के कब्ज़े वाले इलाक़ों में ले जाया गया है.

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने 2023 में बच्चों को कथित तौर पर गैरक़ानूनी तरीके से डिपोर्ट करने के लिए पुतिन और उनके बाल अधिकार आयुक्त मारिया ल्वोवा-बेलोवा के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट