अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: बारिश, बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 324 लोगों की मौत
17-Aug-2025 8:42 AM
पाकिस्तान: बारिश, बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 324 लोगों की मौत

न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में भारी बारिश और बाढ़ के कारण पिछले 48 घंटों में कम से कम 324 लोगों की मौत हुई है.

बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण कई लोग मलबे में दब गए और कई लोग बाढ़ के पानी में बह गए.

इस हादसे के बाद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है, हालांकि शनिवार को मलबे से शव निकालने के लिए बचावकर्मियों को काफ़ी मेहनत करनी पड़ी.

अब तक कम से कम 137 लोग घायल बताए जा रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट