अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन का दावा, दोनेत्स्क के कुछ गांवों को रूस के कब्ज़े से छुड़ाया
16-Aug-2025 9:28 AM
यूक्रेन का दावा, दोनेत्स्क के कुछ गांवों को रूस के कब्ज़े से छुड़ाया

एक तरफ रूस-यूक्रेन युद्धविराम को लेकर अमेरिका और रूस की बातचीत बेनतीजा ख़त्म हो गई है, तो दूसरी तरफ रूस और यूक्रेन की सेनाओं के बीच जंग जारी है.

यूक्रेन ने बताया है कि उसकी सेना ने दोनेत्स्क के पूर्वी क्षेत्र के उन गांवों पर फिर से कब्ज़ा कर लिया है, जहां हाल के दिनों में रूसी सैनिक पहुंचे थे.

यूक्रेन का दावा है कि पोक्रोवस्क क्षेत्र में डोब्रोपिलिया के पास हुई लड़ाई के दौरान सैकड़ों रूसी सैनिक हताहत हुए हैं.

इससे पहले यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया था कि रूसी हवाई हमले सूमी समेत अन्य कई जगहों पर भी जारी हैं.

दूसरी तरफ, व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अलास्का में हुई बातचीत को तीन घंटे से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अभी तक यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट