अंतरराष्ट्रीय
रूस-यूक्रेन युद्ध विराम पर वार्ता को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज अलास्का में मिलने वाले हैं.
हालांकि, दोनों नेताओं की इस मुलाक़ात से पहले भी रूस और यूक्रेन के बीच हमले जारी हैं.
यूक्रेनी सेना का कहना है कि उसके विशेष बलों ने रूस पर रात भर कई हमले किए.
टेलीग्राम पर जारी एक बयान में यूक्रेनी सेना ने कहा कि उसने रूस के समारा क्षेत्र में सिज़रान तेल रिफ़ाइनरी पर हमला किया.
यूक्रेनी सेना के मुताबिक़ ये रिफ़ाइनरी रूसी सेना के लिए कई तरह के ईंधन सप्लाई करती है.
वहीं यूक्रेनी इमरजेंसी सर्विसेज़ का कहना है कि रूस ने आज सुबह यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर सुमी पर हमला किया, जिसमें एक पेट्रोल पंप पर आग लग गई.
इस हमले में एक व्यक्ति के घायल होने की ख़बर है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कल फॉक्स न्यूज़ रेडियो से बातचीत में कहा था कि अगर पुतिन के साथ उनकी मुलाक़ात 'अच्छी' रही, तो वे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को बुलाकर दूसरे दौर की बैठक की व्यवस्था करेंगे.
हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि अगर चीजें ठीक रहीं तो क्या ज़ेलेंस्की आगे की बातचीत के लिए तैयार हैं, इस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि वो इस बारे में कोई अनुमान नहीं लगाएंगे.
यूक्रेनी और रूसी अधिकार क्षेत्रों को लेकर ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच सीमाओं को लेकर 'समझौता' होना ज़रूरी है.(bbc.com/hindi)


