अंतरराष्ट्रीय
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर पुतिन के साथ उनकी ये मुलाक़ात 'अच्छी' रही, तो वे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को बुलाकर दूसरी दौर की बैठक की व्यवस्था करेंगे.
हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि अगर चीजें ठीक रहीं तो क्या ज़ेलेंस्की आगे की बातचीत के लिए तैयार हैं, इस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि वो इस बारे में कोई अनुमान नहीं लगाएंगे.
यूक्रेनी और रूसी अधिकार क्षेत्रों को लेकर ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच सीमाओं को लेकर 'समझौता' होना ज़रूरी है.
ये बातें उन्होंने फॉक्स न्यूज़ रेडियो से बातचीत के दौरान कही हैं.
ट्रंप ने ये भी कहा है कि अगर चीज़ें उनकी योजना के मुताबिक़ नहीं हुईं, तो वे जॉइंट न्यूज़ कॉन्फ़्रेंस नहीं करेंगे, बल्कि इसकी जगह अकेले ही पत्रकारों को संबोधित करेंगे.
बता दें कि क्रेमलिन और व्हाइट हाउस दोनों की ओर से कहा गया है कि कल अपनी वार्ता के बाद दोनों नेता एक जॉइंट न्यूज़ कॉन्फ़्रेंस करेंगे. (bbc.com/hindi)


