अंतरराष्ट्रीय

ज़ेलेंस्की ने कहा, 'अमेरिका हमें समर्थन जारी रखने को तैयार, पुतिन हमें मूर्ख नहीं बना सकते'
13-Aug-2025 9:31 PM
ज़ेलेंस्की ने कहा, 'अमेरिका हमें समर्थन जारी रखने को तैयार, पुतिन हमें मूर्ख नहीं बना सकते'

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने आज हमारा समर्थन किया और अमेरिका उस समर्थन को जारी रखने के लिए तैयार है.

बर्लिन में बुधवार को यूरोपीय नेताओं से मुलाक़ात और अमेरिकी राष्ट्रपति से बात के बाद ज़ेलेंस्की ने कहा, "पुतिन हमें मूर्ख नहीं बना सकते हैं."

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ख़त्म करने को लेकर जर्मनी में हुई बातचीत में राष्ट्रपति ट्रंप फ़ोन के ज़रिए शामिल हुए थे.

यूक्रेनी राष्ट्रपति का कहना है कि ट्रंप ने कहा है कि वह शुक्रवार को पुतिन के साथ अपनी बैठक के बाद उनसे संपर्क करेंगे.

ज़ेलेंस्की ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि अगर रूस युद्धविराम के लिए सहमत नहीं होता है तो वह रूस पर ज़्यादा प्रतिबंध देखना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, "पुतिन झांसा दे रहे हैं, वह सीमा से सटे पूरे इलाक़ों पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट