अंतरराष्ट्रीय
-लाना लैम
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा है कि सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनका देश फ़लस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर मान्यता देगा.
इससे पहले ब्रिटेन, फ़्रांस और कनाडा ने फ़लस्तीन को स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता देने की बात कही है.
अल्बनीज़ ने कहा है कि फ़लस्तीनी प्राधिकरण (पीए) ने ऑस्ट्रेलिया को कुछ वादे किए हैं, जिनमें सेना और हथियार को कम करना, आम चुनाव कराना और इसराइल के अस्तित्व को मान्यता देना शामिल है.
उन्होंने सोमवार को कहा, "दो देशों को मान्यता देना एक ऐसा समाधान है, जो मध्य पूर्व में हिंसा को ख़त्म करने और ग़ज़ा में संघर्ष, पीड़ा और भुखमरी को समाप्त करने की मानवता की सबसे बेहतर उम्मीदों में से एक है."
वहीं, ग़ज़ा में युद्ध विराम के लिए बढ़ते दबाव का सामना कर रहे इसराइल ने कहा है कि फ़लस्तीन को मान्यता देना "आतंकवाद को इनाम" देने जैसा है.
शनिवार से अब तक ग़ज़ा में भूख और कुपोषण के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है. हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ कुल मृतकों की संख्या 217 हो गई है.
मंत्रालय ने यह भी कहा कि 2023 से अब तक इसराइल के सैन्य अभियान में कुल मिलाकर 61 हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. (bbc.com/hindi)


