अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में युद्ध तेज़ करने के इसराइल के फ़ैसले पर क्या बोला अंतरराष्ट्रीय समुदाय?
10-Aug-2025 9:46 PM
ग़ज़ा में युद्ध तेज़ करने के इसराइल के फ़ैसले पर क्या बोला अंतरराष्ट्रीय समुदाय?

इसराइल ने ग़ज़ा में अपने सैन्य अभियान को और तेज़ करने का फै़सला किया है. इसराइल के भीतर और बाहर इसका विरोध किया जा रहा है. कई मुल्कों ने इसका विरोध किया है.

जर्मनी के चांसलर फ़्रिड्रिख़ मर्त्ज़ ने कहा है कि वह इसराइल को निर्यात किए जाने वाले उन हथियारों पर रोक लगाएंगे, जिनका इस्तेमाल ग़ज़ा पट्टी में किया जा सकता है.

वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने इस फै़सले को ग़लत बताया है और कहा है कि इससे सिर्फ और ज्यादा खू़न ख़राबा होगा.

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ग़ज़ा पर फ़लस्तीन के लोगों का हक है और यह फ़लस्तीन का एक अटूट हिस्सा है. चीनी विदेश मंत्रालय ने तत्काल युद्धविराम की अपील की है.

अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन हमास का सफाया चाहता है ताकि वह दोबारा इसराइल पर हमला न कर सके. साथ ही वो ग़ज़ा में मानवीय संकट का समाधान भी चाहता है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के प्रमुख वोल्कर तुर्क ने चेतावनी दी है कि इसराइल के इस कदम के कारण ग़ज़ा में बड़े पैमाने पर जबरन विस्थापन, अधिक हत्याएं और लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा है कि इस फै़सले पर दोबारा विचार करना चाहिए.

वहीं फ़लस्तीनी अथॉरिटी के प्रमुख महमूद अब्बास ने इसे घोर अपराध बताया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट