अंतरराष्ट्रीय
इराक़: क्लोरीन गैस रिसाव के कारण 600 से ज़्यादा लोग अस्पताल में भर्ती
10-Aug-2025 9:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इराक़ के कर्बला में क्लोरीन गैस के रिसाव के कारण 600 से ज्यादा श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिल रही रिपोर्टों के अनुसार इन लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार यह घटना इराक़ के दो पवित्र माने जाने वाले शहरों नज़फ़ और कर्बला के बीच हुई है.
स्थानीय प्रशासन के अनुसार नज़फ़-कर्बला रोड पर एक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से हो रहे क्लोरीन गैस के रिसाव के कारण यह घटना हुई है.
इराक़ के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, "कर्बला में क्लोरीन गैस के रिसाव के कारण दम घुटने के 621 मामले दर्ज किए गए हैं. सभी को ज़रूरी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई गईं और सभी लोग सही सलामत अस्पताल से चले गए हैं." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


