अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान की कैद से भागने वाले एयर फ़ोर्स के अधिकारी डीके पारुलकर का निधन
10-Aug-2025 9:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पाकिस्तान की कैद से अपने साथियों के साथ भागने वाले भारतीय वायु सेना के पूर्व अधिकारी ग्रुप कैप्टन डीके पारुलकर का निधन हो गया है.
भारतीय वायु सेना अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी है.
इस पोस्ट में लिखा गया है, "1971 की जंग के हीरो ग्रुप कैप्टन डीके पारुलकर, जिन्होंने पाकिस्तान की कैद से बहादुरी से निकलकर भारतीय वायु सेना के साहस, चतुराई और गौरव का परिचय था, उनका निधन हो गया है."
ग्रुप कैप्टन डीके पारुलकर 13 अगस्त, 1972 को अपने साथी मलविंदर सिंह गरेवाल और हरीश सिंह जी के साथ रावलपिंडी के युद्धबंदी कैंप से भाग निकले थे.
उन्हें विशिष्ट सेना मेडल से नवाज़ा गया था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


