अंतरराष्ट्रीय
भारत ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली बैठक को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "भारत, अमेरिका और रूस के बीच 15 अगस्त 2025 को अलास्का में बैठक करने पर बनी सहमति का स्वागत करता है."
बयान में कहा गया, "यह बैठक यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को ख़त्म करने और शांति की संभावनाओं को बढ़ाने का वादा करती है. जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार कह चुके हैं, 'यह युद्ध का युग नहीं है'."
विदेश मंत्रालय ने कहा, "इसलिए भारत इस आगामी शिखर बैठक का समर्थन करता है और इन प्रयासों में मदद के लिए तैयार है."
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अगले शुक्रवार उनकी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक होगी.
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में मेरे और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बहुप्रतीक्षित बैठक अगले शुक्रवार, 15 अगस्त, 2025 को ग्रेट स्टेट अलास्का में होगी." (bbc.com/hindi)


