अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने यूक्रेन में युद्ध पर चर्चा करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक की है.
यह बैठक शनिवार को लंदन के नज़दीक केंट में लैमी के आधिकारिक निवास पर हुई.
इसमें यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव रुस्तम उमेरोव, ज़ेलेंस्की के कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक और ब्रिटेन, अमेरिका, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इटली, फ़िनलैंड और नेटो के अधिकारी शामिल हुए.
बताया जा रहा है कि यह बैठक अमेरिका की पहल पर बुलाई गई थी.
इस अवसर पर यूक्रेनी अधिकारियों और यूरोप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की भी मौजूदगी थी.
लैमी ने कहा, "यूक्रेन को ब्रिटेन का पूर्ण समर्थन है और हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए काम करना जारी रखेंगे."
यह बयान ऐसे समय पर आया है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने स्पष्ट किया है कि वह रूस को कोई क्षेत्रीय रियायत नहीं देंगे.
ज़ेलेंस्की ने यह बात अगले सप्ताह अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली शिखर वार्ता से पहले कही है.(bbc.com/hindi)


