अंतरराष्ट्रीय
तुर्की के विदेश मंत्री हकान फ़िदान ने इसराइल की ग़ज़ा सिटी को नियंत्रण में लेने की योजना के ख़िलाफ़ मुस्लिम राष्ट्रों से एकजुटता की अपील की है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, शनिवार को मिस्र में वार्ता के बाद फ़िदान ने कहा कि इसराइल की योजना का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध किया जाना चाहिए.
मिस्र और तुर्की दोनों ने शुक्रवार को इसराइल की ग़ज़ा सिटी पर नियंत्रण की योजना की निंदा की थी.
अंकारा ने इसे इसराइल की 'नरसंहारकारी और विस्तारवादी नीतियों का नया दौर' बताते हुए इसे रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर क़दम उठाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया.
इसराइली सुरक्षा कैबिनेट ने शुक्रवार को ग़ज़ा सिटी पर नियंत्रण की योजना को मंज़ूरी दे दी थी और इसके लिए पांच बिंदु तय किए थे.
इसराइली सेना ने कहा है कि वह ग़ज़ा सिटी पर नियंत्रण और युद्ध समाप्त करने के लिए इन्हीं बिंदुओं के तहत काम करेगी.(bbc.com/hindi)


