अंतरराष्ट्रीय

सीआईए अधिकारी के बेटे को पुतिन ने दिया सोवियत काल का यह अवॉर्ड
10-Aug-2025 8:48 AM
सीआईए अधिकारी के बेटे को पुतिन ने दिया सोवियत काल का यह अवॉर्ड

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी को देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ को ‘ऑर्डर ऑफ़ लेनिन’ अवॉर्ड सौंपा है.

इस सीआईए अधिकारी के बेटे की यूक्रेन में रूस की तरफ़ से लड़ते हुए मौत हो गई थी.

ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ ने इस हफ़्ते की शुरुआत में यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की योजना को लेकर राष्ट्रपति पुतिन से मुलाक़ात की थी.

इसी दौरान उन्हें यह अवॉर्ड सौंपा गया.

सीआईए में डिजिटल इनोवेशन के उप-निदेशक जूलियन गैलिना के 21 वर्षीय पुत्र माइकल ग्लॉस की पिछले साल यूक्रेन में मौत हुई थी.

यह ख़बर ऐसे समय आई है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 15 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलास्का में शिखर बैठक करने जा रहे हैं.

हालांकि रूस ने ग्लॉस को मरणोपरांत यह अवॉर्ड देने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

‘ऑर्डर ऑफ़ लेनिन’ सोवियत काल का उत्कृष्ट नागरिक सेवा के लिए दिया जाने वाला अवॉर्ड है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट