अंतरराष्ट्रीय
ग़ज़ा पर पूरे नियंत्रण को लेकर अमेरिका का क्या रुख़ है, जेडी वेंस ने बताया
09-Aug-2025 8:45 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने इसराइली सरकार के ग़ज़ा पर पूरी तरह नियंत्रण के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है.
जेडी वेंस ने कहा, "अमेरिका का पहला लक्ष्य ये सुनिश्चित करना है कि इसराइल के नागरिकों पर हमास दोबारा हमला न कर पाए."
जेडी वेंस से सवाल किया गया कि क्या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इसराइल के ग़ज़ा पर नियंत्रण के फैसले की जानकारी है?
उन्होंने कहा, "वो अमेरिका और इसराइल की सरकार की निजी बातचीत पर बात नहीं करेंगे."
हालांकि उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इस बारे में बात करेंगे.
इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने शुक्रवार सुबह एक बैठक में प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की ओर से प्रस्तावित ग़ज़ा पर पूरी तरह नियंत्रण करने की योजना को मंज़ूरी दी है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


