अंतरराष्ट्रीय

जिस देश के राष्ट्रपति की गिरफ़्तारी में मदद के लिए अमेरिका ने बढ़ाई इनाम राशि
08-Aug-2025 11:34 AM
जिस देश के राष्ट्रपति की गिरफ़्तारी में मदद के लिए अमेरिका ने बढ़ाई इनाम राशि

अमेरिका ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ़्तारी में मदद करने वाली जानकारी देने पर इनाम की राशि दोगुनी कर पाँच करोड़ डॉलर कर दी है.

अमेरिकी प्रशासन ने मादुरो पर "विश्व के सबसे बड़े मादक पदार्थ के तस्करों में से एक" होने का आरोप लगाया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से मादुरो के आलोचक रहे हैं.

जनवरी में हुए विवादित चुनाव के बाद मादुरो ने दोबारा सत्ता संभाली थी, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने व्यापक रूप से ख़ारिज कर दिया था.

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने कहा कि पहले घोषित 2.5 करोड़ डॉलर के इनाम को अब दोगुना कर दिया गया है क्योंकि मादुरो सीधे तौर पर नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल हैं.

वेनेजुएला के विदेश मंत्री इवान गिल ने नए इनाम को "निरर्थक" बताते हुए इसे "राजनीतिक दुष्प्रचार" करार दिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट