अंतरराष्ट्रीय

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच आने वाले कुछ दिनों में ही बैठक होने की उम्मीद है.
रूस का कहना है कि इस बैठक की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इससे पहले ट्रंप ने भी यूक्रेन में युद्धविराम को लेकर पुतिन से जल्द मुलाक़ात होने की संभावना जताई थी.
यूक्रेन में युद्धविराम पर रूस की सहमति के लिए शुक्रवार की डेडलाइन से पहले अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ़ ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात की थी.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा, "अमेरिकी पक्ष के सुझाव पर आने वाले दिनों में उच्चतम स्तर की एक द्विपक्षीय बैठक करने पर सहमति बनी है. इसका मतलब है कि व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक बैठक."
उशाकोव ने कहा कि दोनों नेताओं की मुलाक़ात कहां होगी ये तय कर लिया गया है, लेकिन इसकी घोषणा बाद में की जाएगी. (bbc.com/hindi)