अंतरराष्ट्रीय
फ़्रांस: जंगल की आग में 13 हज़ार हेक्टेयर खाक, एक महिला की मौत
07-Aug-2025 9:22 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दक्षिणी फ़्रांस के कुछ हिस्सों में लगी जंगल की आग में एक बुज़ुर्ग महिला की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति को लापता बताया जा रहा है.
ये आग मंगलवार को औड क्षेत्र के ला रिबाउटे गांव के पास लगी थी. जंगल की इस आग में अब तक 13 हज़ार हेक्टेयर (50 वर्ग मील) से अधिक क्षेत्र जल चुका है.
इसमें कई घर खाक हो गए हैं और हज़ारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. इलाक़े में 1,800 से ज़्यादा दमकलकर्मी और 500 वाहन तैनात किए गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि बुज़ुर्ग महिला की मौत उनके घर में हुई.
धुएं से दम घुटने के कारण सात दमकलकर्मियों का इलाज किया गया है. दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


