अंतरराष्ट्रीय

2 घंटे पहलेभारत पर टैरिफ़ लगाने के बाद ट्रंप ने कहा, "अभी बहुत कुछ बाकी है"
07-Aug-2025 8:52 AM
2 घंटे पहलेभारत पर टैरिफ़ लगाने के बाद ट्रंप ने कहा,

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने का ऐलान किया था.

यह नया टैरिफ़ पहले से लागू 25 प्रतिशत टैरिफ़ के साथ जुड़कर कुल 50 प्रतिशत हो जाएगा.

उसके बाद व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ट्रंप से पूछा गया कि चीन सहित कई देश रूस से तेल खरीद रहे हैं, तो भारत को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है?

इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, "अभी तो सिर्फ 8 घंटे ही हुए हैं. देखते हैं आगे क्या होता है. आपको और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. कई अतिरिक्त प्रतिबंध भी देखने को मिल सकते हैं."

ट्रंप से पूछा गया, "क्या चीन पर भी अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने की आपकी कोई योजना है?"

डोनाल्ड ट्रंप ने जवाब दिया, "ऐसा हो सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम आगे क्या कदम उठाते हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट