अंतरराष्ट्रीय
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने पुतिन से जल्द मुलाक़ात की जताई संभावना
07-Aug-2025 8:51 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन में युद्धविराम को लेकर उनकी जल्द मुलाक़ात होने की "पूरी संभावना" है.
बुधवार को ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ ने मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात को 'उपयोगी और रचनात्मक' बताया गया है.
यूक्रेन में संघर्षविराम पर सहमति के लिए रूस को अमेरिका की ओर से दी गई समयसीमा शुक्रवार को समाप्त हो रही है.
अमेरिका ने चेतावनी दी है कि यदि समझौता नहीं होता है तो रूस पर और कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
बुधवार को ही अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने की घोषणा की.
यह कदम भारत के रूस से तेल की खरीद को लेकर उठाया गया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


